-->

Thursday, July 9, 2020

CSE VLE Registration | Common Servise Cemter Registration CSC Center Kaise Khole | CSC Registration Online Form |Track CSC Application Status | जन सेवा केंद्र कैसे खोल सकते हैं

भारत सरकार द्वारा राष्टीय ई-गवर्नेस पालिसी के तहत सूचनाओं तथा योजनाओ की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से {CSC Center} यानि Common Service Center की शुरुआत की है। इन सेंटर्स के माध्यम से सरकार नागरिको को कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, बैंकिंग व वित्तीय सेवाओं, उपयोगिता भुगतान से सम्बंधित सेवाएं प्रदान करने का कार्य करेगी। Common Service Center का मुख्य उद्देश्य सभी नागरिको को समय पर कम लागत में E-Governance Services उपलब्ध कराना है।
आज के समय में भारत तेज़ी से पूर्णतः डिजिटलीकरण की और आगे बढ़ रहा है जिसके कारण अब हर छोटे-बड़े काम को ऑनलाइन माध्यम से संपन्न किया जा सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए CSC की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा CSC Center खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है। अगर आप नहीं जानते की CSC, CSC VLE क्या होता है? इसकी कमाई कैसे होती है और CSC Center कितने रूपये कमाते है ,वह इसे कैसे खोला जा सकता है तो आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से आखिर तक पूरा पढ़े।
CSC क्या है?
CSC का मतलब होता है Common Service Centre यानि की सामान्य जन सेवा केंद्र। इसके माध्यम से आप आसानी से अनेको ऑनलाइन कामो को पूरा करा सकते है। इनके माध्यम से अनेको प्रकार के प्रमाण पत्रों जैसे :- निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र {Caste Certificate} तथा विभिन्न कार्डो जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि के लिए आवेदन किये जा सकते है।

CSC Center में क्या-क्या काम होते है?

आप सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त CSC Center के माध्यम विभिन्न प्रकार के कार्यो को पूरा कर सकते है। जैसे :-
पासपोर्ट {Passport}
आधार कार्ड {Aadhar Card}
जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र {Birth and death certificate}
जाति प्रमाण पत्र {Caste Certificate}
पेन कार्ड {PEN Card}
आवास प्रमाण पत्र {Residential Certificate}
आय प्रमाण पत्र {Income Certificate}
ड्राइविंग लाइसेंस {Driving Licence}

इसके अतिरिक्त अनेको प्रकार के ऑनलाइन फॉर्म तथा योजनाओ के सम्बन्ध में आवेदन CSC Center के माध्यम से कराये जा सकते है। 

CSC VLE का क्या मतलब है?

VLE का अर्थ होता है {विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर} अर्थात क्षेत्र आधारित उधमी। सभी CSC Center, VLE द्वारा ही चलाये जाते है।  यदि आपका CSC एप्लीकेशन स्वीकार कर लिया जाता है तो आप VLE के रूप में कॉमन सर्विस सेंटर चला पाएंगे।

Common Cervice Center {CSC} के लिए शुल्क कितना लगता है?

                        Sign Symbol Icon - Free image on Pixabay
आपको बता दे की CSC की अथॉरिटी द्वारा Common Service Center खोलने के लिए किसी प्रकार का पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाता। 

आप CSC Center से पैसा कैसे कमा सकते है?

                            Money Saving And Passive Income Concept Free Stock Photo - Public ...
जानकारी के अनुसार सेंटर के माध्यम से जो भी काम पूरा किया जाता है उसपर आपको एक निर्धारित कमीशन राशि प्राप्त होती है।  सभी कामो के लिए कमीशन की राशि अलग-अलग निर्धारित की गई है। आप आधिकारिक वेबसाइट csc.gov.in पर जाकर कमीशन के सन्दर्भ में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

कौन CSC Center खोलने के लिए अप्लाई कर सकता है?

सम्बंधित विभाग द्वारा सीएससी सेंटर के आवेदन के लिए कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित किये गए है।
  • आवेदक भारत का नागरिक हो।
  • आयु 18 वर्ष से अधिक हो।
  • आधार कार्ड अथवा पेन कार्ड हो।
  • कम से कम 10वी की परीक्षा पास कर चूका हो।
  • बैंक में खाता हो।
  • सेंटर के लिए पर्याप्त जगह की व्यवस्था हो।

सीएससी {Common Service Center} खोलने के लिए आवश्यक उपकरण | Required Equipment

CSC के लिए आपके पास कुछ उपकरण {Gadget} अनिवार्य रूप से होने आवश्यक है। जो इस प्रकार है :-
  • 2 से अधिक कंप्यूटर 500GB हार्ड डिस्क और रैम के साथ
  • कंप्यूटर में लाइसेंस युक्त ऑपरेटिंग सिस्टम होना अनिवार्य है।
  • Black और Color  प्रिंटर
  • Scanner
  • पेन ड्राइव
  • सेंटर में 4 घंटे से अधिक का बैटरी बैकअप होना आवश्यक है।
  • अच्छी इंटरनेट स्पीड के लिए एक अच्छा Router होना आवश्यक है।
  • इसके साथ ही CSC Center में एक वेब कैमरा व एक डिजिटल कैमरा भी आवश्यक है।

सीएससी के लिए आवेदन कैसे करे? | Common Service Center Application Online | CSC Registration

यदि आप CSC Center खोलने के लिए सभी आवश्यक मानदंडों को पूरा करते है तो आप ऑनलाइन माध्यम से दिए स्टेप्स फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते है।
पहला चरण:- सबसे पहले आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, इसके लिए यहाँ क्लिक करे
दूसरा चरण:- आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर आपको Apply सेक्शन में New Registration पर क्लिक करना होगा
CSC Center

चौथा चरण:- अगले चरण में आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे आप अपने ईमेल आईडी के साथ भर दे।
पांचवा चरण:- ईमेल आईडी डालने के बाद एक OTP आपको ईमेल के माध्यम से प्राप्त होगा जिसे भरने के बाद आप “Sebmit” के लिंक पर क्लिक कर दे।
छठा चरण:- अब आपके सामने CSC Application Form खुल जायेगा यहाँ आपको सभी जानकारी उपलब्ध करानी होगी। एप्लीकेशन फॉर्म में आपसे VID नंबर माँगा जायेगा जिसकी जानकारी आपको ईमेल के माध्यम से मिल जाएगी।
सातवा चरण:- सभी जानकारी भरने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा यहाँ आपको अपने सेंटर के बारे में जानकारी करानी होगी। आपको तस्वीरों के माध्यम से CSC की स्थिति को सुनिश्चित करना होगा।
आठवा चरण:- आपके द्वारा दी गयी सभी जानकारी अप्रूव होने के बाद आपको ईमेल पर आपकी आईडी, पासवर्ड और डीजी लॉकर की जानकारी दे दी जाएगी| अब आप “Submit” पर क्लिक कर दे।
नवा चरण:- ध्यान रहे की आप आवेदन प्रकिया के समाप्त होने पर फॉर्म रेफरेंस नंबर अवश्य नोट कर ले इसके माध्यम से आप CSC Application Form स्टेटस ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।
इस प्रकार आप आसानी से उपरोक्त स्टेप्स के द्वारा Common Service Center के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
अपना सीएससी {CSC} क्या है?
भारत सरकार द्वारा ई-गवर्नेस पालिसी के तहत नागरिको के मध्य सुचना के बेहतर आदान-प्रदान तथा उनतक योजनाओ की पहुंच व लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सीएससी {Common Service Center} की शुरुआत की गयी है।
देशभर में कितने सीएससी कार्यरत है?
वर्तमान में देशभर में कुल 255798 सीएससी आईडी और 687 जिले सीएससी हैं।
VLE का फुल फॉर्म क्या है?
Village-Level Entrepreneur अर्थात क्षेत्र आधारित उधमी
Next article Next Post
Previous article Previous Post